Bokaro News : टेंट हाउस लगी आग, लाखों का सामान जला

Bokaro News : बोकारो थर्मल के राजाबाजार स्थित वाजिद टेंट हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गयी और लगभग 5.5 लाख रुपये का सामान जल गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 28, 2025 11:47 PM
an image

बोकारो थर्मल/नावाडीह, बोकारो थर्मल के राजाबाजार स्थित वाजिद टेंट हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गयी और लगभग 5.5 लाख रुपये का सामान जल गया. घटना सोमवार शाम लगभग चार बजे की है. टेंट हाउस का मालिक वाजिद हुसैन दुकान सह स्टोर बंद कर गोमिया के लिए निकले. बाद में टेंट हाउस से आग की लपटें और धुआं निकलता देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आग की लपटें ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार को चपेट में लेने लगी. आग लगने की सूचना डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, सीआइएसएफ फायर के निरीक्षक एके शर्मा व वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह को दी गयी. वरीय प्रबंधक विद्युत ने बिजली की सप्लाई काट दी. सीआइएसएफ फायर की टीम पहुंची और आग बुझायी. इस टीम में निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, अनि मो इदरार, सअनि जीसी गोगाई, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, संजीव कुमार, एएन खान, रवींद्र सिंह, किरण कुमार आदि शामिल थे. टेंट हाउस में आग लगने के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गये थे, लेकिन किसी ने आग बुझाने का प्रयास नहीं किया. सिर्फ एक युवक ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे भी मना कर दिया. सीआइएसएफ फायर टीम के सदस्यों का कहना था कि लोग चाहते तो पानी डाल कर आग बुझा सकते थे.

नावाडीह में तीन दुकानों में लगी आग

इधर, नावाडीह थाना क्षेत्र के बिनोद चौक स्थित तीन दुकानों में रविवार की देर रात को शार्ट सर्किट ने आग लग गयी. राजेश कुमार कसेरा की फल दुकान में आग की लपटें देख कर ग्रामीणों ने शोर मचाया तथा पुलिस को सूचना दी. थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीण व स्थानीय लोगों के साथ पानी डाल कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक राजेश कसेरा व शनिचर नायक की फल दुकान तथा गिरिधारी साव की लिट्टी चोखा की दुकान में आग लग गयी और सारा सामान जल गया. तीनों दुकानदारों ने कहा कि रोजगार समाप्त हो गया. लोगों ने नावाडीह सीओ को फोन कर घटना की जानकारी दी और क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version