बोकारो थर्मल/नावाडीह, बोकारो थर्मल के राजाबाजार स्थित वाजिद टेंट हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गयी और लगभग 5.5 लाख रुपये का सामान जल गया. घटना सोमवार शाम लगभग चार बजे की है. टेंट हाउस का मालिक वाजिद हुसैन दुकान सह स्टोर बंद कर गोमिया के लिए निकले. बाद में टेंट हाउस से आग की लपटें और धुआं निकलता देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आग की लपटें ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार को चपेट में लेने लगी. आग लगने की सूचना डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, सीआइएसएफ फायर के निरीक्षक एके शर्मा व वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह को दी गयी. वरीय प्रबंधक विद्युत ने बिजली की सप्लाई काट दी. सीआइएसएफ फायर की टीम पहुंची और आग बुझायी. इस टीम में निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, अनि मो इदरार, सअनि जीसी गोगाई, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, संजीव कुमार, एएन खान, रवींद्र सिंह, किरण कुमार आदि शामिल थे. टेंट हाउस में आग लगने के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गये थे, लेकिन किसी ने आग बुझाने का प्रयास नहीं किया. सिर्फ एक युवक ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे भी मना कर दिया. सीआइएसएफ फायर टीम के सदस्यों का कहना था कि लोग चाहते तो पानी डाल कर आग बुझा सकते थे.
संबंधित खबर
और खबरें