फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना में ब्लास्टिंग के वजह से कारो बस्ती में चंद्रदेव महतो के घर के एक कमरे का छज्जा गिर गया. उस कमरे में सो रहीं उनकी वृद्ध मां कौशल्या देवी बाल-बाल बची. श्री महतो ने बताया कि इस घर में वह अपत्नी, भाई भुनेश्वर महतो, उसकी पत्नी, मां, पिता सहित चार बच्चों के साथ रहते हैं. पहले भी ब्लास्टिंग के कारण घर की दीवारों व छत में जगह-जगह दरारें आयी हैं. फर्श भी धंस गयी. कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है. इसको लेकर प्रबंधन को कई बार पत्र लिखा है. लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई थी. इसको लेकर कारो पीओ को पिछले साल 21 अगस्त तथा 27 दिसंबर को लिखित दिया गया है, लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कहा कि मैं कारो परियोजना का विस्थापित हूं. कारो मौजा के खाता नंबर 13 में लगभग 24 एकड़ मेरी जमीन का अधिग्रहण वर्ष 1984 में किया गया है. इसका पूरा मुआवजा भी नहीं मिला है. तीन नौकरी भी बाकी है. प्रबंधन ने जल्द घर की मरम्मत नहीं कराया तो माइंस बंद कराया जायेगा. इस संबंध में कारो पीओ सुधीर सिन्हा ने कहा कि घटना की सूचना मिली है और जांच के लिए ओवरसियर को भेजा गया है. शनिवार को खुद जाकर जांच करेंगे. पूर्व में दो बार दिये गये आवेदन के बारे में पूछने पर बताया की सिविल इंजीनियर नहीं था, इसलिए मरम्मत नहीं करायी जा सकी.
संबंधित खबर
और खबरें