फुसरो नगर. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजाबेड़ा में रेलवे पुल के समीप बुधवार को दामोदर नदी में बह गये बेलघुटू टोला निवासी अजीत सिंह के पुत्र 35 वर्षीय बालेश्वर कुमार सिंह का क्षत-विक्षत शव शनिवार को धनबाद के सिंदरी के गौशाला ओपी क्षेत्र में नदी तट पर मिला. शुक्रवार की शाम को स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में फंसा हुआ शव देखा तो ओपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. शिनाख्त के लिए शव का फोटो परिजनों को भेजा गया. हाथ में टैटू से लिखे गये नाम के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की. इसके बाद परिजन धनबाद पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें