Bokaro News : मंत्री के छोटे भाई का शव पहुंचा पैतृक घर, मातम

Bokaro News : आज सुबह आठ बजे बोरोबिंग दामोदर घाट पर होगा अंतिम संस्कार

By OM PRAKASH RAWANI | July 3, 2025 12:52 AM
an image

Bokaro News : आज सुबह आठ बजे बोरोबिंग दामोदर घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Bokaro News : सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर (45) का शव हैदराबाद से रात नौ बजे रांची एयरपोर्ट लाया गया. वहां से एंबुलेंस से रात 10:30 बजे शव उनके पैतृक गांव मोरबंद लाया गया. शव पहुंचते ही घर में मातम पसर गया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक बबीता देवी, भरत की पत्नी सहित अन्य परिजन बिलखने लगे. इससे माहौल गमगीन हो गया. गुरुवार की सुबह आठ बजे बोरोबिंग दामोदर नदी घाट पर अंतिम संस्कार होगा. मंत्री दीपिका पांडेय, रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

गोमिया व रामगढ़ में शोक की लहर

भरत के निधन से गोमिया विधानसभा क्षेत्र व रामगढ़ स्थित पैतृक गांव में शोक की लहर है. मंत्री योगेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी 26 जून को हैदराबाद जाकर भरत कपूर का हालचाल लिया था. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों, विधायकों, सांसदों ने मंत्री के भाई के निधन पर शोक जताया है.

इन्होंने जताया शोक

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो सहित झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति, भाकपा नेता इफ्तेखार महम्मद, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सूरज लाल सिंह, राजद नेता अरुण यादव, अमर सोनी आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है. इसके अलावा गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज पांडेय, मुखिया शांति देवी, मुखिया शोभा देवी, माले नेता सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया चन्द्रदीप पासवान, विकास जैन, कृष्णदयाल सिंह, कांग्रेस नेता रामकिशुन रविदास, यूनियन नेता नरेश मंडल, इकबाल अहमद, अमित पासवान, एस तुरी, शमशुल हक, पंचदेव, इंद्रनाथ महतो ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version