Bokaro News : रसोई गैस में मूल्यवृद्धि व विस्थापितों पर दमन केंद्र सरकार का तोहफा

Bokaro News : भाकपा माले गोमिया लोकल कमेटी के सम्मेलन

By MANOJ KUMAR | April 11, 2025 1:00 AM
an image

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म में भाकपा माले गोमिया प्रखंड स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को आयोजित हुआ. मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रवासियों की नागरिकता को खत्म कर बाहर करने और टैरिफ दरों में 104 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दुनिया के देशों को धमकी देने जैसी कार्रवाई है. भारतीयों के साथ अपमानजनक व्यवहार केंद्र की मोदी सरकार के विश्व गुरु बनने के अभियान को खुली चुनौती है. कहा कि रसोई गैस में मूल्यवृद्धि और विस्थापितों पर दमन केंद्र सरकार का उपहार है. मजदूर किसान और विस्थापित विरोधी फैसलों के खिलाफ आगामी 22 से 24 अप्रैल 2025 को माले का झारखंड राज्य सम्मेलन और 20 मई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल मोदी सरकार की कंपनी राज की विदाई के आंदोलन की शुरुआत होगी. अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली शोभा देवी, उमेश राम, परिमल डे, मनोवर राय, मैमून खातून ने की. शुरुआत बोकारो विस्थापित आंदोलन के शहीद प्रेम महतो समेत कम्युनिस्ट आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि से हुई. प्रखंड सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी और गरीब विरोधी हैं. सम्मेलन के माध्यम से 11 सदस्यीय गोमिया लोकल कमेटी का गठन किया गया. मौके पर भोला सिंह, विशाल कुमार, अब्दुल सत्तार, मुस्लिम अंसारी, देवेंद्र राम, भोला रजक, राजेश रजक, संगीता देवी, रेखा देवी, रीता देवी, रीना देवी, पुतुल देवी, सायरा खातून, गुलनाज खातून, सुनीता देवी, अंजुम परवीन, नगीना खातून, सीता देवी, सफीतून खातून, ललिता देवी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version