कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में दो महीने से आग लगी हुई है. प्रबंधन के प्रयास के बावजूद इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग की लपटें तेजी से बढ़ रही हैं. स्टॉक में आग लगने से सीसीएल को भारी आर्थिक क्षति हो रही है. यहां लगभग चार लाख टन कोयला जमा है. स्टॉक पर लगी आग बुझाने में लगे कर्मियों ने बताया कि कथारा वाशरी के पास अपनी कोई मशीन नहीं है. पहली और दूसरी पाली में मुश्किल से दो-तीन वाटर टैंकर पानी मिल पाता है, जो काफी कम है. आग बुझाने का काम रात्रि पाली में बंद ही रहता है. कथारा वाशरी प्रबंधन द्वारा स्टॉक के चारों तरफ आग बुझाने के लिए पूर्व से पानी का पाइप बिछाया गया है, लेकिन इसमें पानी का प्रेशर काफी कम है. पीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आग बुझाने के कार्य में वाटर टैंकर, डंपर की संख्या बढ़ाने के लिए कथारा कोलियरी प्रबंधन से आग्रह किया जा रहा है. मशीनों की संख्या बढ़ते ही आग पर काबू पा लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें