बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में 27 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी का निर्माण कार्य करने वाली भरत जी पटेल कंपनी ने काम बंद कर इंजीनियरों व कई कामगारों को चंद्रपुरा शिफ्ट कर दिया है. इसके पूर्व कंपनी ने मई 2024 में भी काम बंद कर कंपनी की सभी मशीनों व कामगारों, अधिकारियों को चंद्रपुरा साइट में शिफ्ट कर दिया था. कंपनी ने वर्तमान में स्थानीय साइट पर काम करने वाले मजदूरों को कॉलोनी की नालियों की सफाई व कचड़ा उठाव के कार्य में लगा रखा है जो कि कंपनी के कार्यादेश में शामिल नहीं है. कंपनी द्वारा इस बार काम कार्य बंद करने का कारण रेलवे द्वारा अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करना है. कंपनी को पाइप बिछाने का काम इसी जमीन पर करना है. कंपनी ने रेलवे की जमीन क्लियर नहीं होने के कारण निर्माण कार्य बंद कर डीवीसी प्रबंधन को लिखित सूचना दे दी है.
संबंधित खबर
और खबरें