बेरमो, चांपी पंचायत में नहर पर बना लोहा पुल जर्जर हो गया है. मरम्मत कार्य को लेकर पुल पर लगे लोहा के प्लेट को ठेकेदार द्वारा काट दिया गया है. इसके बावजूद लोग पुल से होकर पार हो रहे हैं. इससे हादसा की आशंका है. स्थानीय मुखिया रीता देवी ने बताया कि इस पुल की मरम्मत को लेकर बांध प्रमंडल तेनुघाट से संविदा हो चुकी है. तीन-चार दिनों में यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा. जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती है, तब तक इस पुल से होकर पार न करें. बांध प्रमंडल के कनीय अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया कि बारिश के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन जल्द ही काम पूर्ण होे जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें