BOKARO NEWS: निशक्तों को सहारा नहीं, मानसिक सहयोग की जरूरत : डालसा सचिव
BOKARO NEWS: आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र में मना विश्व दिव्यांग दिवस, बिना किसी सरकारी सहायता के संस्था को चलाना बड़ी चुनौती
By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:33 PM
बोकारो, सेक्टर पांच स्थित आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र में मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) सचिव अनुज कुमार व केंद्र निदेशक भवानी शंकर जायसवाल ने किया. श्री कुमार ने कहा कि निशक्त कभी भी दुर्बल नहीं होते है. उन्हें सहारा की नहीं मानसिक सहयोग की जरूरत है.
सदर अस्पताल में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था : सिविल सर्जन
बोकारो, विश्व दिव्यांग दिवस पर कैंप दो सदर अस्पताल में गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया. कहा कि दिव्यांग को सबल बनाने की बारी समाज की है. उन्हें किसी तरह की परेशानी होने पर समाज का सक्षम वर्ग को जिम्मेदारी लेनी होगी. व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी परेशानी होने पर सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल हर माह के प्रथम व अंतिम गुरुवार को निशक्त कार्ड जारी कर रहा है. उनको कभी भी बिचौलियों से मदद लेने की जरूरत नहीं है. मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय से वरीय कर्मचारी, अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .