Bokaro News : बोकारो अधिवक्ता संघ चुनाव सत्र 2025-27 के लिए शनिवार को कैंप दो स्थित बोकारो बार परिसर में अधिवक्ताओं ने मतदान किया. मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे व दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चली. मतदाता सूची में शामिल 833 अधिवक्ताओं में 791 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. यह अपने आप में रिकार्ड है. 95 प्रतिशत मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. चुनाव मैदान में खड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (पुस्तकालय), एग्जिक्यूटिव सदस्य पदों के 68 प्रत्याशियों की किस्मत बक्से में बंद हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें