Bokaro News : हर दिन हो रही अगलगी, झुलस कर नष्ट हो रहे लाखों पौधे
By MANOJ KUMAR | March 31, 2025 1:01 AM
Bokaro News : दीपक सवाल, कसमार. पेटरवार वन पर क्षेत्र अंतर्गत कसमार के जंगलों में आग लगी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. पिछले करीब 15 दिनों से प्राय: दिन किसी ने किसी जंगल में आग लग रही है और उससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधे जल कर नष्ट हो रहे हैं. अब तक हिसीम, मसरीडीह, चौड़ा, रोरिया, लाहरजारा, भस्की, टेंगीकुदर, जोगीडीह, जोलोटुंगरी, दुर्गापुर, चैनपुर, डुमरकुदर, चोली आदि जंगलों में अगलगी की घटना घटित हो चुकी है. शनिवार को त्रियोनाला के जंगल में भी आग लग गयी और उसका फैलाव तेजी से हुआ. काफी मशक्कत से बुझाया गया, लेकिन रविवार को पुनः अगलगी की घटना हो गयी. रविवार को लीपु व बाधागोड़ा के जंगल भी धधक उठे. आये दिन हो रही अगलगी से वनों को काफी क्षति हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार, पिछले 15 दिनों में अगलगी से लाखों छोटे-बड़े पौधे झुलस कर नष्ट हो चुके हैं.
पहले मिलती थी प्रोत्साहन राशि :
बोकारो के पूर्व डीएफओ एमपी सिंह के कार्यकाल में आग बुझाने के लिए समितियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाती थी. इसके तहत समितियों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया जाता था. जिन जंगलों में अगलगी की घटनाएं नहीं होती थी, उसकी समितियां को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता था. इससे ग्रामीणों के बीच अपने जंगल में किसी भी हाल में अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए काफी सजगता रहती थी. ग्रामीण उत्साहपूर्वक इसके लिए काम करते थे, लेकिन बाद के कुछ वर्षों में प्रोत्साहन राशि और इस तरह की प्रतिस्पर्धा बंद कर दिए जाने के कारण अगलगी की घटनाओं को रोकने के प्रति ग्रामीणों में भी दिलचस्पी कम हो गयी. समितियां का मानना है कि विभाग अथवा सरकार को पुनः इस तरह की व्यवस्था करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .