Bokaro News : हड़ताल को लेकर मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च

Bokaro News : नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार की शाम को संयुक्त मोर्चा की ओर से कहीं कैंडल मार्च तो कहीं मशाल जुलूस निकाला गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 8, 2025 11:56 PM
feature

बेरमो/फुसरो, नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार की शाम को संयुक्त मोर्चा की ओर से कहीं कैंडल मार्च तो कहीं मशाल जुलूस निकाला गया. सीसीएल ढोरी में कैंडल मार्च पुराना बीडीओ ऑफिस से निकला और महाप्रबंधक कार्यालय तक गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कभी मजदूरों को तो कभी किसानों को परेशान कर रही है. मौके पर जवाहरलाल यादव, छेदी नोनिया, बृज बिहारी पांडेय, आर उनेश, महारुद्र सिंह, विकास सिंह, गोवर्धन रविदास, नकुल रविदास, राजू बुकिया, शिवनंदन चौहान, जयराम सिंह, राजेश्वर सिंह, मिथिलेश सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राजेश्वर सिंह आदि थे. एक्टू व अन्य मजदूर संगठनों ने बीएंडके एरिया के करगली में मशाल जुलूस निकाला. एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर केवट ने कहा कि मजदूरों के बेहतर भविष्य के लिए आम हड़ताल को सफल बनाना जरूरी है. हड़ताल को वाम दलों ने समर्थन दिया है. कोयला की ट्रांसपोर्टिंग ठप की जायेगा. जरूरी सेवाओं को हड़ताल से दूर रखा गया है. मौके पर पंचानन मंडल, राज केवट, रघुवीर राय, खुबलाल नायक, भूषण केवट, अशोक मोहाली, शंकर मांझी, मकसूद अंसारी, मनसू सिंह, नागेश्वर गिरि, ज्ञान सिंह, जियारत अंसारी आदि थे.

चंद्रपुरा में नुक्कड़ सभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version