Bokaro News : किसी भी समय खोला जा सकता है गरगा डैम का फाटक
Bokaro News : बीएसएल ने चेताया
By MANOJ KUMAR | June 23, 2025 1:00 AM
Bokaro News : बालीडीह से लेकर सेक्टर-11 तक गरगा नदी किनारे रहने वाले लोग रहें अलर्ट! 31 अक्तूबर 2025 तक किसी भी समय गरगा डैम का फाटक खोला जा सकता है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने गरगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को आम सूचना के माध्यम से चेतावनी दी है. कहा है : मानसून के दौरान गरगा डैम में पानी का स्तर बढ़ने पर गेट कभी भी खोला जायेगा. इसलिए नदी किनारे रहने वाले लोग मानसून के दौरान सतर्क रहें.
पानी अधिक हो जाने से फाटक खोलना तकनीकी कारणों से अनिवार्य :
पुलिया व कॉजवे के ऊपर से होकर गुजरने लगता है पानी :
ऐसा भी होता है कि फाटक खुलने से पानी पुलिया व कॉजवे के ऊपर से होकर गुजरने लगता है. इसलिए बीएसएल प्रबंधन ने आम सूचना के माध्यम से गरगा डैम से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर-11 तक नदी किनारे रहने वाले, नदी पार करने वाले व जन सामान्य से अपील की है कि मानसून के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. अपने जान-माल की रक्षा करें. निर्धारित तिथि तक सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .