Bokaro News : राज्यपाल और विधायक ने बच्चों को किया प्रेरित

Bokaro News : नावाडीह के बिनोद बिहारी स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व डुमरी विधायक जयराम महतो ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 8, 2025 11:46 PM
feature

फुसरो नगर, नावाडीह के बिनोद बिहारी स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व डुमरी विधायक जयराम महतो ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया. राज्यपाल ने कहा कि सदैव ऐसे प्रयासों के साथ खड़ा रहता हूं, जो बच्चों को प्रोत्साहित करे. आज के विद्यार्थी भारत का भविष्य हैं. मेहनत से अपना नाम ऊंचा करें. कठिनाईयाें के समय हौसला बुलंद रखना चाहिए. विधायक ने कहा कि अपने समय को सकारात्मक कार्यों में लगायें. कलम की ताकत से अब्दुल कलाम बने. उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए हर साल अपने दो माह के वेतन की 75 फीसदी राशि देने की घोषणा की. कहा कि पैसे की कमी से जिनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, वे संपर्क करें. मदद करेंगे. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं व खोरठा कलाकार सावित्री कर्मकार ने झारखंडी गीत गाकर राज्यपाल का अभिनंदन किया. मौके पर बोकारो डीसी अजयनाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ,सीओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमारी सोनी सहित जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, नीलकंठ महतो, देवनारायण महतो, विजय कुमार, संजय महतो, संदीप झारखंडी, खगेंद्र महतो, मनोज महतो आदि मौजूद थे.

सम्मान पाकर टॉपर्स में दिखी खुशी

मैट्रिक में डुमरी की टॉपर रही उच्च विद्यालय तारानारी की छात्रा स्वीटी कुमारी ने कहा कि राज्यपाल के हाथों सम्मान पाकर काफी खुशी हो रही है. आगे भी पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखुंगी. इंटर साइंस के टॉपर देवी महतो इंटर कॉलेज के शुभम ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि इस तरह का सम्मान मिलेगा. इससे अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा. इंटर काॅमर्स की टॉपर झारखंड काॅमर्स कॉलेज डुमरी की छात्रा दिव्यांसी रानी ने कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि राज्यपाल व विधायक पुरस्कृत करे. अन्य विद्यार्थी भी बेहतर रिजल्ट के लिए प्रयास करेंगे. इंटर आर्ट्स की टॉपर प्लस टू हाई स्कूल भेंडरा की सब्बा रानी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है.

कार्यक्रम में लगभग डेढ़ घंटे रहे राज्यपाल

कार्यक्रम स्थल में राज्यपाल दिन लगभग 11:45 बजे पहुंचे. मंच पर विधायक ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. विधायक के संबोधन के बाद राज्यपाल ने संबोधित किया. राज्यपाल कार्यक्रम में लगभग डेढ़ घंटे तक रहे. राज्यपाल के प्रस्थान के बाद विधायक पुन: मंच पर पहुंचे व डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 70 विद्यालयों के टॉपर रहे विद्यार्थियों को पुस्तकें, बैग, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.

….और कीचड़ में फंस गया दमकल वाहन

नावाडीह के बिनोद बिहारी स्टेडियम आ रहा अग्निशमन विभाग का एक दमकल वाहन (जेएच 05 बीइ 4602) स्टेडियम से ठीक थोड़ी दूर पहले कीचड़ में फंस गया. वाहन में भरे पानी को बहा कर वाहन को निकालने की कोशिश भी गयी. लेकिन राज्यपाल के प्रस्थान के बाद भी वाहन फंसा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version