Bokaro News : डाक बम सेवा समिति चास बोकारो की देखरेख में 26 जुलाई को 700 कांवरियों का जत्था भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए देवघर रवाना होगा. ये जानकारी समिति के सचिव मुकेश राय ने दी .शुक्रवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि डाक बम का जत्था पिछले 43 वर्षों से देवघर जा रहा है. 26 जुलाई को जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से जत्था निकलेगा. इस दौरान मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में कानपुर, बनारस और बंगाल के कलाकारों द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. कहा सभी श्रद्धालु 27 जुलाई को सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां शाम को 700 शिव भक्त एक साथ गंगा आरती में भाग लेंगे. 28 अगस्त को सुल्तानगंज से जल उठाकर डाक बम देवघर जायेंगे. डाक बम की सेवा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक विभिन्न जगह सेवा शिविर लगाया जायेगा. लगभग 200 शिव भक्त सेवा शिविर में डाक बम को सेवा देंगे. प्रेसवार्ता में समिति के वरीय सदस्य मनोज सिंह,सुभाष महतो, कर्ण सिंह, उत्तम दे, अरविंद राय, जय प्रकाश तापड़िया, धीरज सिंह, धर्मवीर सिंह, सोनू मिश्रा, अमित अग्रवाल, संतोष ठाकुर, अमिताभ मिश्रा, माथुर मंडल, कुणाल सिंह, संदीप कुमार, चंदन सिंह, रंजन गुप्ता, ज्योति प्रकाश, अंकुर ठाकुर, सुनील सोनी, सुनील महतो, अरविंद राय, टिंकू बरनवाल, विकास महथा, मनोज राय , राजू मोदक, विक्की राय, संजय सिंह, प्रदीप कुमार, संदीप टुन्ना, टुल्लू सिंह,अजीत सेठ, प्रणव राय, राजेश घोषाल, अर्जुन स्वर्णकार, सानू मंडल, बुलेट सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें