Bokaro News : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नक्सलियों का दस्ता
Bokaro News : गोमिया के जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में बुधवार सुबह भाकपा माओवादी दस्ते से हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का एक इनामी नक्सली मारा गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गयी.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 16, 2025 10:50 PM
बोकारो, गोमिया के जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में बुधवार सुबह भाकपा माओवादी दस्ते से हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का एक इनामी नक्सली मारा गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गयी. इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो स्थित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि बिरहोरडेरा के जंगल में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सेंट्रल कमेटी मेंबर सहदेव सोरेन उर्फ अनुज उर्फ परवेश सोरेन और एसएसी सदस्य बीरसेन उर्फ चंचल उर्फ रघुनाथ हेंब्रम उर्फ काना का सशस्त्र दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गयी. सीआरपीएफ की कोबरा 209 बटालियन व बोकारो पुलिस ने क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया. इस दौरान माओवादियों के दस्ते ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग बंद होने के बाद सर्च अभियान में नक्सली वर्दी में एक व्यक्ति व एक व्यक्ति सादे कपड़े में मृत मिला.
शहीद जवान का शव लेने स्वांग एयरपोर्ट पहुंचा बीएसएफ का हेलिकॉप्टर
बोकारो थर्मल. मुठभेड़ में शहीद हुए कोबरा 209 बटालियन के जवान असम केकोकराझार निवासी प्राणेश्वर कोच का शव लेने बीएसएफ का हेलिकॉप्टर रांची से स्वांग एयरपोर्ट दिन लगभग साढ़े 11 बजे पहुंचा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बीएसएफ के जवानों के अलावा बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति जवानों के साथ मुस्तैद थे. बिरहोडेरा से एम्बुलेंस से शव को स्वांग एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर शव लेकर 12 बजकर छह मिनट पर रांची के लिए प्रस्थान कर गया.
मालगाड़ी से लाया गया नक्सली और एक अन्य व्यक्ति का शव
ललपनिया. बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ, डीएसपी बीएन सिंह, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के समीप से बाइक से पांच किमी की दूरी तय कर घटनास्थल दोपहर लगभग दो बजे पहुंचे. एसडीएम के पहुंचने के बाद नक्सली और एक अन्य का शव को गोमिया लाने के लिए पंचनामा तैयार किया गया. शाम लगभग पांच बजे मालगाड़ी से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन लाया गया. इसके बाद पुलिस वाहन से गोमिया थाना लाया. यहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .