Bokaro News : गूंजा नारा ”दुनिया के मजदूरो एक हों”

Bokaro News : रमो कोयलांचल में विभिन्न स्थानों में मजदूर संगठनों की ओर से गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 3, 2025 12:17 AM
an image

प्रभात खबर टोली, बेरमो कोयलांचल में विभिन्न स्थानों में मजदूर संगठनों की ओर से गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया. इस मौके पर मजदूरों की बेहतरी पर चर्चा हुई और अधिकार के लिए मजदूरों से एक होने का संदेश दिया गया़ बेरमो. एटक से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा रीजनल हॉस्पिटल ढोरी कॉलोनी स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल सहित निजी कंपनियों में कार्यरत कई मजदूरों को माला पहना कर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया. केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि मजदूरों को पूरी लगन से काम करना चाहिए. मौके पर झाकोमयू के शंभूनाथ महतो, प्रयाग महतो, गौतम कुमार महतो बद्री महतो व मजदूर कपिलदेव चौहान, भोला महतो, सीताराम महतो, रामकृत महतो, संतोष महतो, पलटन हांसदा, सीताराम महतो आदि थे. झाकोमयू के राजेश कुमार, वीरेंद्र चौहान, लक्ष्मण गोप, घनश्याम महतो, हीरू कुमार, सोमर उरांव, कमल साव, बजरंगी रजक, बिरसा उरांव, सुखदेव महतो, लखन महतो, श्यामलाल क़मार आदि ने भी कई मजदूरों को सम्मानित किया. भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री ललन कुमार माला ने कई श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. झाकोश्रयू के ढोरी स्थित कार्यालय में सूरज महतो ने मजदूरों को संगठित रहने और अपने अधिकार के लिए संघर्षरत रहने की बात कही. उमेश नोनिया, बैद्यनाथ महतो, लालमोहन महतो आदि मौजूद थे. एटक कार्यालय जारंगडीह में हुए कार्यक्रम में जवाहरलाल यादव ने झंडोत्तोलन किया गया. शिकागो में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यकारी अध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि मजदूर वर्ग को पूंजी का गुलाम बनाने के लिए हमला जारी है. मजदूर आंदोलनों से मिले 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम संहिता बना दिया गया. सीएस झा व सुजीत कुमार घोष ने कहा कि सरकारी कल-कारखानों को पूंजीपतियों को हवाले किया जा रहा है. मौके पर सुरेश प्रसाद शर्मा, नवीन कुमार विश्वकर्मा, भीम महतो, जितेन्द्र दुबे, मथुरा सिंह यादव, विश्वनाथ महतो, राम विलास रजवार, लक्ष्मण यादव, रामेश्वर गोप, नंदकिशोर प्रसाद, शशि भूषण ओहदार, रामचंद्र मांझी, बीके झा, खुबाली मंडल, विक्रम, भीम लाल महतो, युसूफ अंसारी, कोमल प्रसाद महतो, मिथिलेश कुमार महतो, विशेश्वर पासवान, द्वारिका महतो, रघु धोबी, पप्पू पाठक आदि उपस्थित थे. फुसरो. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) द्वारा कल्याणी स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. ढोरी क्षेत्र अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने यूनियन का झंडा फहराया. इसके बाद लोगों ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गीत गाया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया सचिव भीम महतो ने की. एरिया अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने कहा कि हर कोलियरी में मजदूरों का शोषण हो रहा है. मजदूरों की आवाज दबा दी जाती है. मौके पर जवाहरलाल यादव, नंद किशोर, रामनारायण महतो, रामचंद्र मांझी, ओम प्रकाश, बिहारी महतो, गणेश महतो, कौशल कुमार, रामाधार, राजेंद्र रविदास, संदीप गिरि थे.

इधर, एचएमकेयू के बारीग्राम स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदेश सचिव इंद्रदेव महतो ने झंडोत्तोलन किया. लोगों ने दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी. विजय साव, तेजलाल महतो, विश्वनाथ रजवार, प्रवीर मुखर्जी, उपेंद्र सिंह, गरीबदास, टीडी नायक आदि उपस्थित थे. गांधीनगर. एनसीओइए सीटू बीएंडके एरिया कमेटी की ओर से संडे बाजार स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. झंडोत्तोलन क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने किया. कहा कि आज मजदूर के हक व अधिकार छीने जा रहे हैं. एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज पासवान, बोकारो कोलियरी शाखा सचिव शिव शंकर तांती, दिना निषाद, सुरेश कुमार, वरुण कुमार, परदेसी, गणेश सतनामी, राजू नेपाली, झमरु निषाद, चंद्रिका मलाह, कुंदन निषाद, भरोसा कुमार आदि थे.

डीवीसी श्रमिक यूनियन ने जुलूस निकाला

चंद्रपुरा. डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन के कार्यालय में शाखा सचिव लालमोहन पांडेय ने झंडा फहराया. महासचिव अनिल प्रसाद ने कहा कि सीटीपीएस के कर्मियों व मजदूरों की असुविधाओं का ख्याल प्रबंधन को करना चाहिए. मौके पर रवींद्र चौधरी, रंजन सिंह, सुनील राय, महेश पासवान, अशोक दास, कल्याण सिंह, उत्तम कुमार, ओपी पंडित, बनवारी राम आदि थे. इधर, डीवीसी श्रमिक यूनियन ने जुलूस निकाला और शहर का भ्रमण किया. निमियांमोड़ चौक में सभा हुई. सभा को फूलचंद किस्कू, राजीव तिवारी, इस्लाम अंसारी ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version