Bokaro News : अधर में है खेडो में स्टेडियम और स्वांग में इको पार्क का निर्माण

Bokaro News : बेरमो, सीसीएल के बीएंडके व कथारा एरिया में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला चार-पांच साल पहले रखी गयी थीं. इनमें से कई योजनाएं अभी तक अधूरी हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 10, 2025 12:01 AM
feature

राकेश वर्मा, बेरमो, सीसीएल के बीएंडके व कथारा एरिया में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला चार-पांच साल पहले रखी गयी थीं. इनमें से कई योजनाएं अभी तक अधूरी हैं. बीएंडके एरिया में करगली फुटबॉल ग्राउंड में खेल अकादमी बनाया जाना था. फुटबॉल मैदान के ठीक सामने लाखों रुपये की लागत से एक बड़े भवन का भी निर्माण कराया गया. इसमें खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन आदि के लिए दो हॉल, टॉयलेट व बाथरूम आदि बनाया गया. साथ ही कई सामानों की भी खरीदारी सीएसआर मद से की गयी थी. लेकिन अकादमी नहीं बना और वर्षों से यह भवन बेकार पड़ा रहा. बीएंडके एरिया के पूर्व महाप्रबंधक एमके राव ने अपने कार्यकाल में इस भवन को इससे सटे करगली महिला मंडल केंद्र से जोड़ दिया, ताकि शादी समारोह को लेकर करगली महिला मंडप को बुक करते हैं, वह इस भवन का उपयोग कर सके. इस भवन के पीछे चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया जाना था. बाद में इस योजना के लटक जाने के बाद तत्कालीन महाप्रबंधक ने इसमें पौधशाला का निर्माण करा दिया. लेकिन अब इसकी भी देखरेख नहीं की जाती है. बीएंडके एरिया द्वारा ही पेटरवार पखंड के खेडो में करोड़ों रुपये की लागत से स्टेडियम बनाना था तथा महिला ट्रेनिंग सेंटर खोला जाना था. इसके लिए सीसीएल मुख्यालय ने टेंडर भी कराया था. लेकिन योजनाएं भी आज तक अधूरी हैं. उक्त योजनाओं की घोषणा सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह के कार्यकाल में गयी थी.

हवाई अड्डा के पास इको पार्क के निर्माण का लोगों ने किया था विरोध

कथारा एरिया के स्वांग हवाई अड्डा के निकट करोड़ों रुपये की लागत से इको पार्क का निर्माण किया जाना था, लेकिन आज तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. सीसीएल प्रबंधन ने चार साल पहले इस स्थल का चयन किया था. दो जुलाई 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा तत्कालीन कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इसके बाद पुराने स्वांग हवाई अड्डा को धरोहर बताते हुए स्थानीय लोग इसके बचाने के लिए गोलबंद हो गये. स्थानीय लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों के दबाव के कारण निर्माण शुरू नहीं किया जा सका है. अब कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन कथारा स्थित फुटबॉल मैदान के निकट इको पार्क निर्माण को लेकर सीसीएल हेडक्वार्टर से एप्रुवल के इंतजार में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version