Bokaro News : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो के तत्वावधान में सेक्टर तीन स्थित एटक कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन सात सदस्यीय अध्यक्षमंडली की ओर से नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आयोजित की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा : जीने का अधिकार, हमारे आजीविका व देश के संघीय ढांचे पर हमले के खिलाफ, देश की आजादी और संप्रभुता की रक्षा के लिए हड़ताल का आह्वान किया गया है.
चार लेबर कोड लागू हुआ, तो जिस स्थिति में वेतन है, नहीं रह पायेगा :
मोर्चा के नेताओं ने कहा : यदि यह चार लेबर कोड लागू हो गया तो जिस स्थिति में वेतन है, वह नहीं रह पायेगा. मजदूरों का सभी प्रकार के अधिकार समाप्त हो जायेगा. जैसे 8 घंटा के बदले 12 घंटा काम लिया जायेगा, वेतन समझौता का अधिकार, बोनस का अधिकार, अपनी मांग रखने, हड़ताल करने, मजदूर संगठन बनाने का अधिकार समाप्त हो जायेगा. फिक्स टर्म जॉब पर वेतन मिलेगा.
वेतन समझौता आज भी आधा अधूरा, 39 महीने का एरियर भी बकाया :
हक व अधिकार के लिए हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान :
सम्मेलन में आइडी प्रसाद, शशिकांत, जेएन सिंह, कुमार सत्येंद्र, राजेश ओझा, देवाशीष पाल, सुभाष प्रमाणिक, अबु नसर, एस कुमार, आरके गोरांई, कुमुद महतो, आरएन सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किया. उपस्थित मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक स्वर में हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है