बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में एएमसी-एआरसी मजदूर संगठन द्वारा चार अगस्त को घोषित धरना प्रबंधन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. तीन राष्ट्रीय पर्वों पर सवेतन अवकाश जांच कर दिया जायेगा. स्कूलों में प्रवेश एवं बस सुविधा देने पर विचार किया जायेगा. श्रमिकों व उनके आश्रित के लिए हॉस्पिटल में इलाज व आवास सुविधा के लिए मुख्यालय प्रस्ताव को भेजा जायेगा. सभी को वेतन समय पर दिया जायेगा. संगठन के सचिव व अध्यक्ष ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे रणनीति बना कर आंदोलन की घोषणा की जायेगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से डीवीसी के डीजीएम कालीचरण शर्मा व प्रबंधक एचआर सुनील कुमार और संगठन के अध्यक्ष हबीब अंसारी, सचिव रंजीत कुमार, संतोष सिंह, टी राजीव, संतोष कुमार दूबे, अमित सील, मनोज राम, दशरथ रजक, मानस आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें