Bokaro News : नवनिर्मित सड़क की गिट्टी व चिप्स उखड़ने पर जतायी नाराजगी
Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय की टीम ने किया कॉलोनियों का किया निरीक्षण
By OM PRAKASH RAWANI | July 3, 2025 12:33 AM
Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय रांची के सिविल विभाग अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सीसीएल कथारा एरिया की विभिन्न श्रमिक कॉलोनियों का निरीक्षण किया. वहीं मेकन कंपनी के अधिकारी ने कथारा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का जायजा लिया. सीसीएल की टीम ने सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ रशियन कॉलोनी, कथारा दो, तीन, चार एवं आइबीएम कॉलोनी का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलोनी के आवासों में चल रहे सीएमसी कार्यों को जांच की. इस दौरान टीम ने स्थानीय एसओ सिविल, ओवरसियर को स्वयं मॉनीटरिंग करते हुए आवास के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.
नवनिर्मित सड़क की स्थिति देख दंग रह गयी टीम
मुख्यालय सिविल विभाग की टीम ने कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय से कथारा गेस्ट हाउस तक 15 दिन पहले निर्मित सड़क का निरीक्षण किया. नवनिर्मित सड़क में गिट्टी व चिप्स उखड़ने पर नाराजगी जतायी. एसओ सिविल व ओवरसियर को सड़क को फिर से क्वालिटी के साथ बनवाने का सख्त निर्देश दिया. टीम ने चेतावनी दी कि दुबारा सड़क को बनाने के बाद ही बिल का भुगतान किया जायेगा. यह भी कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
फिल्टर प्लांटों के मरम्मत कार्य का लिया जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .