कथारा/फुसरो, नौ जुलाई की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर यूनियन ने तैयारी तेज कर दी है. संयुक्त ट्रेड यूनियन कथारा क्षेत्र द्वारा शनिवार को कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में मजदूर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता यूसीडब्ल्यू के चंद्रशेखर झा, सीटू के एसबी सिंह दिनकर, आरसीएमयू के अजय कुमार सिंह, एक्टू के बालेश्वर गोप, आरकेएमयू के विजय सिंह, जमसं के अशोक रविदास, जेसीएमयू के नरेश मंडल की मंडली ने की. यूसीडब्ल्यू के केंद्रीय उपाध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि यह हड़ताल मजदूरों की दशा व पब्लिक सेक्टर का दिशा तय करेगी. चार लेबर कोड लागू हो जाने से सभी सरकारी कल-कारखाने पूंजीपतियों के हाथों में चले जायेंगे. मजदूरों की नौकरी स्थायी रहेगी या नहीं, यह प्राइवेट कंपनियां तय करेंगी. एनसीओइए के आरपी सिंह ने कहा कि चार लेबर कोड लागू हो जाने से मजदूरों के पूर्व से मिले सभी अधिकार समाप्त हो जायेंगे. सीटू नेता रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि मजदूरों को एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है. एक्टू नेता विकास सिंह, इंटक नेता अजय कुमार सिंह, जेसीएमयू के जयनारायण महतो व इकबाल अहमद ने भी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. जमसं के कामोद प्रसाद, सीटू के विजय भोई, एटक के मथुरा सिंह यादव, सुनीता सिंह आदि ने संबोधित किया. हड़ताल के पूर्व संध्या पर आठ जुलाई को मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें

