Bokaro News : ग्रामीणों ने श्रमदान कर नाला में बनायी बांस की पुलिया
Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुंदा पंचायत के चोरालूटवा गांव के लोगों ने आवागमन के लिए श्रमदान कर बानासोढा नाला पर बांस की पुलिया बनायी है.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 8, 2025 11:49 PM
ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुंदा पंचायत के चोरालूटवा गांव के लोगों ने आवागमन के लिए श्रमदान कर बानासोढा नाला पर बांस की पुलिया बनायी है. इस गांव में दर्जनों आदिवासी परिवार करते हैं. गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क है. इसी सड़क पर पहाड़ों से निकला बानासोढा नाला गुजरा हुआ है. पहले ग्रामीणों ने श्रमदान कर यहां पुलिया का निर्माण किया था. लेकिन बारिश के कारण पुलिया बह गयी. इसके कारण ग्रामीणों और खासकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इस संबंध में प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी. लेकिन समस्या दूर नहीं हुई तो ग्रामीणों ने बांस की पुलिया बना दी.
पक्की पुलिस बनाने की मांग
पंचायत के शैलेश महतो, बिहारी महतो, सोनाराम मरांडी, महालाल टुडू, बिरसा डोरे आदि ने बताया कि खखंडा गांव के दुधमटिया से मुरपा चोरालूटवा तक जाने के लिए कच्ची सड़क भी ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी है. पक्की सड़क और पुलिया निर्माण कराने को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी. मुखिया अंकेश्वर महतो ने कहा कि सड़क के पक्कीकरण और पुलिया निर्माण कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय में आवेदन दिया गया है. बीते दिनों झुमरा एक्शन प्लान के तहत हुई बैठक में भी इस बात को रखा गया था, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .