Bokaro News : चंदनकियारी में छऊ नृत्य देखने गये युवक की दोस्तों ने गला रेतकर की हत्या

Bokaro News : बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह गांव की घटना, एक आरोपी गिरफ्तार

By MANOJ KUMAR | May 15, 2025 12:58 AM
an image

Bokaro News : बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह गांव में आयोजित भोक्ता पर्व में छऊ नृत्य देखने गये एक युवक की उसके दोस्तों ने ही धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे की है. मृतक नूतनडीह गांव के रहनेवाले बादल बाउरी का पुत्र सहदेव बाउरी (28 वर्ष) था. बरमसिया पुलिस ने हत्या के आरोप में जयदेव बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात गांव में भोक्ता पर्व के उपलक्ष्य में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था. सहदेव बाउरी अपने दोस्तों के साथ छऊ नृत्य देखा और शराब पी. शराब पीने के दौरान सहदेव की उसके दोस्तों से कहा-सुनी हो गयी. जयदेव बाउरी व अन्य युवकों ने धारदार हथियार से सहदेव बाउरी की गला रेत दी. खून से लथपथ सहदेव घायल अवस्था में ही घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इधर, आरोपी जयदेव भी सहदेव के पीछे-पीछे उसके घर तक चला आया. सहदेव बाउरी ने इशारा कर परिजन को बताया कि घटना को जयदेव बाउरी ने अंजाम दिया है. इस पर वह मौके से भाग निकला. हालांकि सहदेव की मृत्यु के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जयदेव बाउरी, बिट्टू बाउरी समेत चार आरोपितों पर एफआइआर : सहदेव बाउरी को खून से लथपथ देख उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोने-चिल्लाने लगे. आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों की मदद से परिजन सहदेव को सीएचसी चंदनकियारी ले गये. सीएचसी से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सहदेव बाउरी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बरमसिया ओपी पुलिस सीएचसी चंदनकियारी पहुंची. मृतक के भाई लक्षण बाउरी ने पुलिस को दिये फर्दबयान में नूतनडीह के ही जयदेव बाउरी, बिट्टू बाउरी समेत चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. बरमसिया ओपी पुलिस ने आरोपी जयदेव को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सहदेव बाउरी दिहाड़ी मजदूर था. उसको दो छोटे बेटे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version