Bokaro News: पांच दिनों से नहीं आयी बिजली, गितिलटांड़ व लाहेजारा के लोग परेशान

Bokaro News: जरीडीह के गितिलटांड़ व लाहेजारा गांव के लोग पिछले पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. जैनामोड़ सब स्टेशन बिजली विभाग से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित टांडबालीडीह स्थित गितिलटांड़ गांव में पांच दिनों से बिजली नहीं आयी है.

By MAYANK TIWARI | April 21, 2025 11:49 PM
an image

गांव के दिलेश्वर मुर्मू, रबिश्वर सोरेन, बिरसा सोरेन, बिरेंद्र सोरेन, सोहरी देवी, बेलामचनी देवी, सविता देवी आदि ने बताया कि बीते दिनों आंधी-पानी के चलते गांव के चार-पांच पोल टूट गये हैं. इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी है, लेकिन अभी तक विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची. वहीं बिजली आपूर्ति ठप रहने से गांवों में जलसंकट भी खड़ा हो गया है. गांवों में काफी कम सार्वजनिक चापाकल चालू हालत में हैं. इस वजह से लोग प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकने पर मजबूर हैं.

गर्मी में अंधेरे के कारण जहरीले जीवों का भी खतरा

इधर, उमस भरी गर्मी की वजह से जहरीले सर्प व जीव-जंतु अपने बिल से बाहर निकलते हैं. गांव में अंधेरा होने से लोगों में इनका डर हैं. शाम होते ही बच्चे व बुजुर्ग अपने घरों में घुस जाते हैं. मोमबत्ती के सहारे ग्रामीणों की रात कट रही है. जिन लोगों के पास मोबाइल हैं, वह भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. आलम यह है कि यदि आपातकालीन स्वास्थ्य या फायर सेवाओं की जरूरत पड़ जाये, तो मदद मांगना भी मुश्किल है. गांव के लोगों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह से नये तार व पोल लगवाने की मांग की है.

लाहेजारा गांव के लोग भी परेशान

इधर, भस्की पंचायत के लाहेजारा गांव के लोग भी पांच दिनों से अंधेरे मे हैं. लोगों ने बताया कि पंचायत के लिपू गांव मे तार टूट जाने के करण बिजली नहीं आ रही है. कई बार पंचायत के मुखिया मंटू राम मरांडी से कहा गया लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.

गितिलटांड़ व लाहेजारा में बिजली संकट की जानाकरी नहीं : सहायक विद्युत अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version