Bokaro News : बोकारो जिले में वन क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रत्येक साल लाखों रुपये पेड़ लगाने में खर्च किये जाते हैं, लेकिन हर वर्ष जंगलों में लगने वाले आग से सैकड़ों पेड़ जल जा रहे हैं. आग से बचाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पाती है. प्रत्येक साल अप्रैल-मई माह में जंगलों में भीषण आग लगती है और पूरा वन क्षेत्र जलकर नष्ट हो जाता है. इस वर्ष भी पिछले कई दिनों से चंद्रपुरा प्रखंड के सोनाडाली पहाड़ से लेकर मथुराहिर-विशुघाट पहाड़ तक भीषण आग लगी हुई है. पिछले दो-तीन दिनों में कई किलोमीटर तक आग का दरिया बढ़ चुका है. शाम ढलते ही आग की भयावह लपटें दूर-दूर तक दिखायी पड़ रही है. रोजाना हजारों पेड़-पौधे जलकर मर रहे हैं. चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग में सोनाडाली पहाड़ स्थित है. राजाबेड़ा से लेकर भंडारीदह तक लगभग तीन-चार किलोमीटर वन क्षेत्र में जगह-जगह आग लगी हुई है. वहीं विशुघाट पहाड़ी इलाका तारमी पंचायत के हेठबेड़ा गांव से सटा है. इस पहाड़ में भी धीरे-धीरे आग बढ़ती जा रही है. वन विभाग अगर समय रहते स्थानीय ग्राम पंचायतों व ग्रामीणों के सहयोग से इसे बुझाने का प्रयास करता तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था. यह वन क्षेत्र बोकारो रेंज के ढोरी वीट में तारमी के अधीन है.
संबंधित खबर
और खबरें