Bokaro News : ढोरी में इस वर्ष का हाइवाल माइनिंग चालू करने का है प्लान

Bokaro News : सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह सोमवार को औचक दौरे पर ढोरी एरिया पहुंचे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 22, 2025 12:44 AM
an image

फुसरो. सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह सोमवार को औचक दौरे पर ढोरी एरिया पहुंचे. एरिया की एएडीओसीएम व एसडीओसीएम परियोजना की विभिन्न माइंसों का निरीक्षण कर कोयला उत्पादन व डिस्पैच के संबंध में जीएम रंजय कुमार सिन्हा व परियोजना पदाधिकारियों से जानकारी ली. इससे पूर्व वह देवघर से लौट कर सीसीएल मुख्यालय रांची दरभंगा हाउस जाने के क्रम में चपरी गेस्ट हाउस में रुके. इस दौरान सीएमडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-5 में ढोरी एरिया ने लक्ष्य के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया. ढोरी एरिया को 2024-25 में 50.80 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था और 49.9 लाख टन कोयला उत्पादन किया. एरिया लक्ष्य के काफी नजदीक रहा. ढोरी एरिया में इस वर्ष हाइवाल माइनिंग चालू करने का प्लान है. सीटीओ इस माह के अंत तक मिलने की संभावना है. जो व्यवस्था है उसे पूरा करने में दो माह का समय लगेगा. इसके बाद हाइवाल माइनिंग से प्रोडक्शन चालू हो जायेगा. इस साल तीन लाख एमटी हाइवाल माइनिंग करने का लक्ष्य रखा गया है. पूरे सीसीएल में ढोरी एरिया हाइवाल माइनिंग के क्षेत्र में सीरमोर बनेगा.

कोटरे बसंतपुर माइंस 15-20 दिन पहले चालू हो गया

सीएमडी ने कहा कि ढोरी एरिया के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की जायेगी. मंत्रालय को विश्वास दिलाया गया है कि इस बार लक्ष्य 110 मिलियन टन काे पूरा किया जायेगा. हजारीबाग एरिया के कोटरे बसंतपुर माइंस 15-20 दिन पहले चालू हो गया है. यहां से अभी ओबी की निकासी चल रह है और एक माह के अंदर में यहां से भी उत्पादन शुरू हो जायेगा. पांच मिलियन टन का कोकिंग कोल का सीसीएल के लिए सबसे बड़ी माइंस है. आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया माइंस का इसी मार्च माह में लाने में सक्षम हुए है. इसमें कुछ ना कुछ बाधा थी जिसमें सफल हुए हैं. इसका एक माह के अंदर सीटी व सीटीओ भी मिल जायेगा. अम्रपाली, मगध, चंद्रगुप्ता व केडीएच का फोरेस्ट टू डायवर्शन का फाइल दिल्ली पहुंच गयी है. कहा कि ढोरी एरिया के बंद पिछरी को चालू करने के लिए एक साल से प्रयासरत है. जमीन से संबंधित बाधा आ रही थी. इसमें राज्य सरकार ने जमीन सत्यापन के लिए जो बाधा आ रही थी उसे दूर करने का प्रयास किया है. एक माह के अंदर जमीन सत्यापन का कार्य शुरू हो जायेगा. उम्मीद है कि इस साल बंद पिछरी व अंगवाली को खोलने में सफल हो पायेंगे. कहा कि जमीन के एवज में रैयतों को आरएंडआर पॉलिसी के तहत में सारी सुविधा व व्यवस्था दे रहे हैं. मौके पर जीएम रंजय सिन्हा, एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एसओ माइनिंग मनोज कुमार पाठक, एसओ सेफ्टी मनोज कुमार सिंह, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार साहू, एएफएम मो शहीद हुसैन, एसओ एक्सवेशन यूके पासवान, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, यूनियन नेता कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version