Bokaro News : सावन महोत्सव में खूब जमा रंग

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों का सावन महोत्सव कार्यक्रम रविवार को हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 27, 2025 11:35 PM
an image

फुसरो नगर/बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों का सावन महोत्सव कार्यक्रम रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि सीटीपीएस के एचओपी की धर्मपत्नी अराध्या शर्मा, एसआरयू के महाप्रबंधक की धर्मपत्नी सोमिता सेन, विभा सिंह, मिनू सिंह, बीआरएल डीएवी के पूर्व प्राचार्य की पत्नी निशा सिंह, प्रमुख चांदनी परवीन ने उद्घाटन किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सावन प्रकृति की खूबसूरती का माह है. महोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. मौके पर उप प्रमुख रिंकी देवी, पंसस वीणा गिरि, मंजू कुमारी, सरिता वर्णवाल, धनपाल, लता देवी, सुप्रिया, निशा देवी, मोनिका मंडल, अनिता देवी आदि उपस्थित थीं. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में डीवीसी कामगारों की पत्नियां और अन्य महिलाएं शामिल हुईं. रत्ना समादार, किरण राय व पम्मी कुमारी ने कहा कि सावन का महीना पावन होता है. कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन के गीतों पर नृत्य किया और म्यूजिकल चेयर, अंतराक्षरी आदि का आनंद उठाया. मौके पर नीता भारती, सरिता, लिली शर्मा, रीता राय, सिद्धि सिन्हा, नीतू श्रीवास्तव, रेखा सिन्हा, मीनू राय, मिस्टी दास, रेयांसी आदि मौजूद थीं. आयोजन में विनय कुमार, राम नारायण, प्रमोद सिंह, उत्पल समादार, रंजीत मंडल आदि का योगदान रहा. इधर, बोकारो थर्मल की जीएम कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल में शनिवार की रात को स्थानीय फेमिना ग्रुप द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन सुदेश सकूजा,पुष्पा गुलाटी, सुनीता भाटिया, डॉ रजनी नैयर व अनामिका रावत ने केक काटकर किया. इसके बाद गीत, संगीत, नृत्य का सिलसिला चलता रहा. मेंहदी सजाओ प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने कलाकारी दिखायी. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं व गेम का आयोजन हुआ. मौके पर ऋतु भाटिया, नवनीत भाटिया, मनीषा नैयर, सुमन पाठक, अमरजीत कौर, यंशु सकूजा, रितु गुलाटी, माया सिंह, पूर्णिमा, पूनम, स्वीटी भाटिया आदि थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version