गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा में पूछे गये तारांकित प्रश्न के जवाब में प्राप्त उत्तर में झारखंड की राज्य सरकार की नल जल योजना में पूरे देश भर में सबसे पीछे होने पर चिंता जाहिर की. प्रेस बयान जारी कर झारखंड सरकार पर जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवंटित हजारों करोड़ की राशि का लगभग आधा हिस्सा आज भी खर्च नहीं हुआ. इसके कारण झारखंड के करोड़ों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2019-25 के दौरान झारखंड को 12,982 करोड़ का आवंटन किया. राज्य सरकार ने अब तक केवल 6,010 करोड़ (46.30%) राशि का ही खर्च कर सकी. लगभग 7,000 करोड़ की राशि आज भी अव्यवहृत है. वर्ष 2019 में केवल 3.45 लाख (5.52%) ग्रामीण परिवारों को नल जल की सुविधा थी. वर्ष 2025 तक यह संख्या 34.42 लाख (55.05%) तक ही पहुंची. 45% ग्रामीण अब भी योजना से वंचित हैं. कहा कि पूरे देश में झारखंड नल से जल पहुंचाने में सबसे पीछे है. गिरिडीह, गुमला, लातेहार जिलों में भी सिर्फ 70% परिवारों को ही कनेक्शन मिल पाया है. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता और भारी बजट आवंटन के बावजूद झारखंड सरकार की लापरवाही से गिरिडीह और राज्य के अन्य जिलों में मिशन की प्रगति बेहद धीमी है. जिन इलाकों में आदिवासी और अनुसूचित जाति बहुल आबादी है, वहां आज भी लोग गंदे तालाबों और चापकलों पर निर्भर हैं. यह ना केवल प्रशासनिक विफलता है, बल्कि सामाजिक अन्याय भी है.
संबंधित खबर
और खबरें