फुसरो, ढोरी खास के समीप दामोदर नदी में रविवार को नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबने लगे. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत 16 वर्षीय आयुष कुमार धनबाद निवासी विशाल जायसवाल का पुत्र था. बेरमो थाना क्षेत्र के पांच नंबर धौड़ा में मामा घर था और यहां एक दिन पहले ही आया था. दोपहर में अपने मामा भोला निषाद के पुत्र 15 वर्षीय श्याम कुमार व 13 वर्षीय गोलू कुमार के साथ नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान तीनों बच्चे नदी में डूबने लगे. एक मछुआरा ने श्याम व गोलू को बचा लिया. लेकिन आयुष पानी की गहराई में डूब गया. सूचना पर बेरमो थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. बेरमो सीओ ने खेतको से दस गोताखोरों की टीम को भेजा. गोताखोर गुबरेल अली, मो सरमद अंसारी, मो साहिद अंसारी, अनिल रविदास, लालदेव कुमार नायक, रमजान अंसारी, जलाल अंसारी, विकास कुमार सिंह, चांद रसीद, असलम अली ने नदी में खोजबीन शुरू की. घटना के लगभग पांच घंटे बाद नदी से आयुष का शव निकाला गया.
संबंधित खबर
और खबरें