Bokaro News : ओलिंपियाड में बोकारो के तीन छात्रों को मिला इंटरनेशनल रैंक

Bokaro News :ओलिंपियाड में बोकारो के 25,400 से अधिक छात्र हुए शामिल

By MANOJ KUMAR | May 30, 2025 11:29 PM
an image

30 बोक 32 —–इंटरनेशनल ओलिंपियाड परीक्षा 2024-25 में पुरस्कृत बोकारो के विद्यार्थी व अन्य. इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2024-25 में बोकारो स्टील सिटी के तीन छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल किया है. इसमें सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की फरिया रहमान ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में पहला रैंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त किया, वहीं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की हर्षाली सिंह ने इंटरनेशनल हिंदी ओलिंपियाड में दूसरा रैंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र हासिल किया. जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल के पर्व राठौर ने इंटरनेशनल कंप्यूटर साइंस ओलंपियाड में तीसरा रैंक हासिल कर ब्रोंज मेडल और प्रमाण पत्र अर्जित किया. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन ने शिक्षकों को भी सम्मानित किया. ओलिंपियाड में 72 देशों के 4000 शहरों की 96,499 से अधिक स्कूलों से लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें बोकारो स्टील सिटी के 25400 से अधिक विद्यार्थी शामिल थे. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने दिल्ली के डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ओलिंपियाड परीक्षाओं के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी थे. 222 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version