Bokaro News : कसमार में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

Bokaro News : पुलिस कर रही अज्ञात वाहन की तलाश

By MANOJ KUMAR | June 16, 2025 12:48 AM
an image

Bokaro News : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईकला पंचायत के बेमरोटांड़ में रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर में बेमरोटांड़ गांव निवासी लक्ष्मण रविदास के पुत्र राजू रविदास (35 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजू रविदास सुबह करीब नौ बजे घर से ट्रैक्टर लेकर गांव के कृषक लखन महतो के खेत की जोताई करने निकला था. लगभग दो घंटे तक खेत की जोताई करने के बाद वह मुख्य मार्ग होते हुए घर लौट रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होते हुए उनके ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे राजू ट्रैक्टर समेत सड़क किनारे खेत में जा गिरा. इससे वाहन में दबकर राजू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कसमार थाना को दी तथा ट्रैक्टर में दबे चालक को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो व एएसआई रोजिद आलम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया ट्रैक्टर में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version