फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को ऊर्जा संरक्षण पर किसानों व कृषक मित्रों के लिए प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ मुकेश कुमार, कृषि पदाधिकारी श्रीपति महतो, तकनीकी प्रबंधक सर्जन महतो आदि ने किया. मौके पर जल संरक्षण व बिजली संरक्षण को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि सोलर तकनीक के माध्यम से कैसे ऊर्जा का संरक्षण कर कृषि लागत को कम किया जा सकता है. बीडीओ ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. किसान इनका लाभ लें. बिरसा हरित ग्राम योजना में सरकार की ओर से किसानों को 75 से 90 फीसदी तक संसाधन उपलब्ध कराया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें