कथारा, सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में झारखंड प्रदेश हज कमेटी के दिशा निर्देश पर सोमवार को मई माह में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 132 महिला व पुरुष शामिल हुए. रांची से आये ट्रेनर एजाजुल हसन रिजवी, मो इमरान व मो शकील, डॉ रुकसाना तबस्सुम ने प्रशिक्षण दिया. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने उनके सफल व सुखमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि कथारा क्षेत्र के लिए भी दुआ मांगें, ताकि क्षेत्र उत्पादन-उत्पादकता में और बेहतर करे. मौके पर मोहम्मद शाहबुद्दीन, मो फारूक, निजाम अंसारी, मंजूर आलम, अब्दुल कुदूस आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें