Bokaro News : शॉर्ट सर्किट से सेक्टर-02 ए के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

Bokaro News : दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. बिजली ठप

By MANOJ KUMAR | May 15, 2025 1:18 AM
an image

Bokaro News : सेक्टर 2 ए में बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. ट्रांसफॉर्मर से उठती तेज लपटों ने आसपास की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई भी ठप हो गयी. आग को तेजी से फैलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग विभाग को सूचना दी. इसके बाद बीएसएल की सीआइएसएफ व झारखंड बोकारो की दो दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मी के कारण शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग बुझने के बाद इलाके में धुएं का गुब्बार छा गया, जिससे कुछ देर के लिए दृश्यता प्रभावित हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांसफॉर्मर और बिजली आपूर्ति की स्थिति की जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. बीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि आग की घटना हुई थी, समय पर ही नियंत्रित कर लिया गया है. नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. जल्द की स्थिति सामान्य हो जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version