Bokaro News : सेक्टर 2 ए में बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. ट्रांसफॉर्मर से उठती तेज लपटों ने आसपास की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई भी ठप हो गयी. आग को तेजी से फैलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग विभाग को सूचना दी. इसके बाद बीएसएल की सीआइएसएफ व झारखंड बोकारो की दो दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मी के कारण शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग बुझने के बाद इलाके में धुएं का गुब्बार छा गया, जिससे कुछ देर के लिए दृश्यता प्रभावित हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांसफॉर्मर और बिजली आपूर्ति की स्थिति की जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. बीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि आग की घटना हुई थी, समय पर ही नियंत्रित कर लिया गया है. नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. जल्द की स्थिति सामान्य हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें