Bokaro News : हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन का ट्रांसपोर्टर द्वारा बकाया पेमेंट व एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग में पासिंग एवं रेट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. एसोसिएशन के सदस्यों व विस्थापितों ने सुबह से ही एरिया के विभिन्न चौक- चौराहों पर खड़े होकर कोल ट्रांसपोर्टिंग वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. इस दौरान जहां मेसर्स अनिल सिंह ट्रांसपोर्टर ने तीन माह से बकाया पेमेंट भुगतान नही करने पर खासमहल से बालीडीह कोल ट्रांसपोर्टिंग एवं कारो से एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग में पासिंग व रेट की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टिंग पूर्ण रूप से ठप कर दी, वहीं बीटीपीएस व सीटीपीएस से होने वाले छाई ट्रांसपोर्टिंग के नये टेंडर में एसोसिएशन ने प्रबंधन से 10 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की मांग की. मांगे पूरी नहीं होने पर छाई ट्रांसपोर्टिंग को भी ठप कर देने की चेतावनी दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि जब तक हम लोगों का बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं किया जाता है और एमपीएल में पासिंग व बढ़ोतरी रेट नहीं दिया जायेगा, तब तक चक्का जाम को वापस नहीं लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें