VIDEO: झारखंड के ट्री मैन जगदीश महतो ने जंगल बचाने के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी
बोकारो: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित हिसीम निवासी वन आंदोलनकारी जगदीश महतो ने वनों की सुरक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है. लगभग 40 वर्षों से इस अभियान में जुटे हुए हैं. वन माफियाओं ने इन पर हमले किए. पत्नी के गहने व खेत बेचे, लेकिन आंदोलन को जिंदा रखा.