Bokaro News : भारत माता की जय…वीर शहीद अमर रहे…के नारों से सिटी पार्क गूंज उठा. स्टील सिटी बोकारो ने शनिवार को करगिल के शहीदों की वीर गाथा को याद किया. मौका था करगिल विजय दिवस का. शहर के सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजन हुआ. नगर सेवा विभाग-बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, डीएवी सेक्टर 04 के प्राचार्य व सह डीएवी जोन ‘के’ का क्षेत्रीय सहायक अधिकारी (एआरओ) एसके मिश्रा व बीएसएल सिक्योरिटी के कर्नल आरएस शेखावत के नेतृत्व में शहीदों की वीर गाथा को याद किया गया. श्री कुमार व श्री मिश्रा ने उपस्थित पूर्व सैनिकों व जनसमूह को देश व वीर जवानों के गौरव को बनाए रखने की शपथ दिलायी. फूल-माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. शहीद उद्यान के स्मारक स्थल को फूल- माला से सजाया गया था. अतिथि सहित अन्य लोगों ने कहा : सेना के जवानों के कारण हम राहत की सांस ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें