Bokaro News : करगिल के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News : पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो शाखा का आयोजन

By MANOJ KUMAR | July 27, 2025 1:21 AM
an image

Bokaro News : भारत माता की जय…वीर शहीद अमर रहे…के नारों से सिटी पार्क गूंज उठा. स्टील सिटी बोकारो ने शनिवार को करगिल के शहीदों की वीर गाथा को याद किया. मौका था करगिल विजय दिवस का. शहर के सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजन हुआ. नगर सेवा विभाग-बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, डीएवी सेक्टर 04 के प्राचार्य व सह डीएवी जोन ‘के’ का क्षेत्रीय सहायक अधिकारी (एआरओ) एसके मिश्रा व बीएसएल सिक्योरिटी के कर्नल आरएस शेखावत के नेतृत्व में शहीदों की वीर गाथा को याद किया गया. श्री कुमार व श्री मिश्रा ने उपस्थित पूर्व सैनिकों व जनसमूह को देश व वीर जवानों के गौरव को बनाए रखने की शपथ दिलायी. फूल-माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. शहीद उद्यान के स्मारक स्थल को फूल- माला से सजाया गया था. अतिथि सहित अन्य लोगों ने कहा : सेना के जवानों के कारण हम राहत की सांस ले रहे हैं.

देश कभी भी शहीदों की शहादत को भूल नहीं सकता :

हमारी सीमाओं की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता :

कुंदन कुमार व कर्नल आरएस शेखावत ने कहा : करगिल युद्ध में भारत के वीर सैनिकों ने बेहद कठिन परिस्थितियों में जीत हासिल करके दुश्मन को एक बार फिर यह चेतावनी दी थी कि हमारी सीमाओं की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है. पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा सहित अन्य पूर्व सैनिक ने कहा : 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाया जाता है. 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को अंत हुआ.

सैनिक के ड्रेस में मन को भा रहे थे नन्हे-मुन्ने :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version