बेरमो, सीसीएल मुख्यालय में शनिवार की शाम को सीसीएल स्पोर्टस सेल के तत्वाधान में शोक सभा की गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर सीसीएल के बेस्ट कमेंटेटर व क्रिकेटर रहे बेरमो के स्व निर्भय शंकर सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन ने कहा कि स्व सिन्हा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. मौके पर राकेश पाठक, राजकुमार निषाद, डी गोस्वामी, रवि परिदा, विमल कुमार, रवि मंडल आदि उपस्थित थे.
यहां भी हुई श्रद्धांजलि सभा
इधर, सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में भी शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि स्व सिन्हा अपनी अद्भुत कला से किसी भी समारोह में चार चांद लगा देते थे. मौके पर एएफएम जी चौबे, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, कारो पीओ सुधीर सिन्हा, बोकारो कोलियरी पीओ एनके सिंह, करगली वाशरी पीओ वीएन पांडेय, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित यूनियन नेता श्यामल कुमार सरकार, सुजीत कुमार घोष, सुबोध सिंह पवार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, विजय भोई, दिगंबर महतो, गणेश महतो, पंकज महतो, राम निहोरा सिंह, राजेश नायक, गब्बर सिंह, अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र गुप्ता, दिलीप मारिक आदि मौजूद थे. कथारा में भी शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सीसीएल के स्पोर्ट्स पर्सन अशोक कुमार, एनके त्रिपाठी, दिलीप सिंह, हेमंत, अभय भान सिंह, उद्घोषक पिंटू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है