गांधीनगर, संडे बाजार रविदास बस्ती निवासी तुसु मेहरा मिस्टर फेस ऑफ भागलपुर प्रतियोगिता- सीजन छह के विजेता बने हैं. यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल को भागलपुर के क्रिस्टल पैलेस घंटाघर में आयोजित हुई थी. संतोष रविदास के पुत्र तुसु मेहरा ने बताया कि वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार में कक्षा नौवीं का छात्र है और वह मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है. वह रांची तथा पटना में भी आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें