फुसरो. सीआइएसएफ ने ढोरी क्षेत्र में सोमवार को छापेमारी अभियान चला कर 2.350 टन अवैध कोयला और अवैध काेयला लदी एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. अमलो चेक पोस्ट के निकट हनुमान मंदिर के पीछे से जब्त किया गया कोयला सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द किया गया. भंडारीदह रेलवे साइडिंग से जब्त कोयला लदी मोटरसाइकिल चंद्रपुरा पुलिस को सुपुर्द किया. छापेमारी में उप कमांडेंट दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक बाबाजी, महिला निरीक्षक कुमारी आरती सिंह, पीके सिंह, संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, वंश कुमार सोनकर, संदीप कुमार, प्रताप शंकर कुमार, महिपाल सिंह सहित क्यूआरटी टीम व जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें