Bokaro News : बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को हुई डेढ़ करोड़ के गहनों की लूट के मामले में पुलिस ने बिहार से दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना का अनुसंधान कर रही एसआइटी ने 29 जुलाई को बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ा. गिरफ्तार अभियुक्तों में वैशाली जिले के नगर थाना एसडीओ रोड का निवासी रोनित राय व सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव का निवासी नवीन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात नवीन कुमार के किराये के मकान से बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बुधवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि जब्त सामान में सोने जैसे दिखने वाले गले के छोटे-बड़े तीन हार, सोने जैसे पांच कंगन, सोने जैसा दिखने वाला मंगलसूत्र चार पीस, सोने जैसी दिखने वाली अंगूठी पांच पीस, सोने जैसा दिखने वाला छोटा-बड़ा कान का 25 जोड़ा, चांदी जैसी दिखने वाली बिछिया 19 पीस, चांदी जैसा दिखने वाला तार 25 ग्राम शामिल है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. छापेमारी दल में दारोगा प्रकाश यादव, रंजीत प्रसाद यादव, धीरज कुमार, सहायक अर निरीक्षक प्रभात किरण कोकिल, आरक्षी संतोष कुमार, सीतांबर मंडल, रवि शंकर कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें