फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो सब्जी मंडी से गुरुवार की देर शाम को दो बाइक की चोरी हो गयी. एक बाइक (जेएच 09 यू 0989) सुभाषनगर निवासी कुंजबिहारी प्रसाद और दूसरी बाइक (जेएच 09 जी 3548) शारदा कॉलोनी निवासी धनंजय दास की थी. दोनों ने बताया कि सब्जी मंडी के समीप बाइक खड़ी कर खरीदारी करने गये थे. थोड़ी देर बाद लौटे तो बाइक नहीं मिली. दोनों ने बेरमो थाना में शुक्रवार को आवेदन दिया. पुलिस जांच कर रही है. विदित हो कि फुसरो सब्जी मंडी से आये दिन बाइक व मोबाइल चोरी की घटना हो रही है. लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आ पाये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें