फुसरो नगर/फुसरो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीचे तुरियो निवासी धनेश्वर महतो की मोटरसाइकिल (जेएच 09 एए 4328) मंगलवार की सुबह चोरी हो गयी. श्री महतो ने बताया कि भंडारीदह मुख्य सड़क के किनारे खेत की जुताई कराने गये थे. खेत के समीप बाइक खड़ी कर ट्रैक्टर से एक खेत की जुताई करा कर थोड़ी दूर दूसरे खेत की जुताई कराने चले गये. कुछ देर बाद लौता तो बाइक नहीं मिली. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो सब्जी मंडी के पास से सेंट्रल कॉलोनी मकोली निवासी राजू नायक की मोटरसाइकिल (जेएच 09एके 8466) चोरी हो गयी. श्री नायक ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे मोटरसाइकिल रोड किनारे खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था. कुछ देर बाद लौटा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली. इस संबंध में बेरमो थाना में आवेदन दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें