ललपनिया थाना क्षेत्र की लुगू पहाड़ी पर चल रहे एंटी नक्सल अभियान के दौरान मंगलवार को दो नक्सली सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आये. गिरफ्तार नक्सलियों में दुमका की रहनेवाली अनिता मांझी व बिहार के जमुई जिला का रहनेवाला दयानंद शामिल हैं. हालांकि एसपी मनोज स्वर्गियारी ने एक नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताते चलें कि सोमवार को एंटी नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विकास समेत आठ नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें छह पुरुष नक्सली व दो महिला नक्सली शामिल थे. एसपी श्री स्वर्गियारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जायेगा. नक्सली अपनी जान बचाने के लिए आत्मसमर्पण कर दें अथवा पुलिस की गोली से मारे जाने के लिए तैयार रहें. सर्च के दौरान हथियार सहित दैनिक उपयोग करनेवाली सामग्री पुलिस के हाथ लग रही है. एसपी के अनुसार, लुगू पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी रहा.
संबंधित खबर
और खबरें