बोकारो में पानी में डूबने से दो लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम ने बरामद किया एक व्यक्ति का शव

बोकारो में पानी में डूबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति का शव बोकारो नदी से बरामद किया.

By Kunal Kishore | August 4, 2024 5:08 PM
an image

बोकोरो के गोमिया थाना क्षेत्र में पानी में डूब जाने से दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शनिवार को नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया था. एनडीआरएफ की टीम को शवों को ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

28 घंटे बाद मिला किसान भौरी लाल प्रजापति का शव

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबर 5 बजे होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेढें ग्राम निवासी 60 वर्षीय किसान भौरी लाल प्रजापति ने बोकारो नदी की तेज बहाव में बह गए. काफी खोज-पिन करने के बाद भी भौरी लाल का शव नहीं मिला. जब शव बरामद नहीं हुआ तो एनडीआरएफ की मदद ली गई. एनडीआरएफ की टीम ने 28 घंटो बाद घटनास्थल से पांच किलोमिटर दूर बोकारो नदी से बरामद किया.

Also Read : Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले कुछ घंटे हो सकते हैं भारी

12 घंटे बाद मिला अजित यादव का शव

दूसरी घटना हजारी पंचायत के खुदगड़ा गांव की है. यहां 42 वर्षीय अजीत प्रसाद यादव भी बीते शनिवार की शाम के लगभग 6:00 बजे तालाब में स्नान करने गए और दौरान पानी में डूब गया. उनका शव 12 घंटे के बाद बरामद किया गया. सुजीत कुमार यादव सीसीएल में कार्यरत कर्मी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version