Bokaro News : पेटरवार में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल

Bokaro News : घटना में एक घायल की पहचान लुकैया गांव का निवासी के रूप में हुई, दूसरे की नहीं हो सकी है शिनाख्त

By MANOJ KUMAR | August 1, 2025 1:33 AM
an image

Bokaro News : बोकारो-रामगढ़ पथ (एनएच- 23) पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. घायल लोगों में एक की पहचान लूकैया गांव निवासी के रूप में की गई. जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के लूकैया चुनाभट्ठा के पास गुरुवार की सुबह पांच बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लूकैया गांव निवासी कृष्णा करमाली गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोशी की हालत में था. गुरुवार को ही सुबह छह बजे चंदन कुमार नामक घायल व्यक्ति को पेटरवार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. संभवतः यह भी किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना में उसके सिर, छाती और चेहरे पर चोट लगी थी. उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version