Bokaro News : बोकारो पुलिस ने 18 किलो गांजा और बड़ी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. 12 जुलाई की दोपहर में एक व्यक्ति एलएच कॉलोनी से अपने कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब व गांजा लोड कर बेचने जा रहा है. सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बीएसएल दुगल गेट पास एक कार में रखा करीब नौ किलोग्राम गांजा व काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया. साथ ही कार में बैठे अनिल यादव को गिरफ्तार किया. यह जानकारी रविवार को बीएस सिटी थाना प्रांगण में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र पासवान आदि मौजूद थे. एसपी श्री सिंह ने कहा : गिरफ्तार अनिल यादव से पूछताछ करने पर पता चला कि बरामद गांजा मिथिलेश यादव का है. उसने अनिल को बेचने के लिए दिया है. अनिल यादव के बयान के आधार पर शनिवार की रात को ही चास थाना अंतर्गत प्रभात कॉलोनी में छापेमारी की गयी. इस दौरान मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया. उनके निशानदेही पर पिंकू उर्फ टिंकू उर्फ सुनील महतो के किराये के मकान से पुन: वहां रखा नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 142/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. अनिल पर सिटी थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत तीन केस दर्ज : गिरफ्तार अभियुक्तों में एलएच मोड़सोनाटांड़ निवासी अनिल यादव (35 वर्ष) व एलएच स्थित मुंगेरी खटाल निवासी मिथिलेश यादव (उम्र 38) शामिल है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 18 किलोग्राम गांजा व 160 बोतल शराब, एक कार व दो मोबाइल फोन को जब्त किया है. अनिल यादव पर बीएस सिटी थाना में तीन मामला दर्ज है. 23 मार्च 2024 को कांड संख्या 57/24 में उत्पाद अधिनियम, नौ अप्रैल 2024 को कांड संख्या 69/24 में उत्पाद अधिनियम दो अक्तूबर 2024 को कांड संख्या 192/24 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. छापामारी दल में शामिल बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि शैलेंद्र पासवान, पुअनि गुल्टन मिस्त्री, पुअनि नीरज सेठ, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि अनिकेत कुमार पासवान, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह, राधेश्याम कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें