Dhanbad News : शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित गोविंदपुर प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल मैच में प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी और बालिका में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागसुमा विजेता बना. भीतिया स्टेडियम में शनिवार को खेले गये मैच में नगरकियारी की टीम ने प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर को 1-0 से पराजित कर दिया. बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बागसुमा ने प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी की बालिका टीम को 3-0 से पराजित किया. नगरकियारी के सुनील टुडू और कस्तूरबा की बबीता टुडू, रुखसार, रवीना आदि का प्रदर्शन बेहतर रहा. बालक और बालिका वर्ग में 12-12 टीमों ने भाग लिया. मुखिया रेखा देवी, सारथी मंडल, माथुर अंसारी व बीइइओ विनोद कुमार पांडेय ने विजेता और विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस आयोजन में बीपीओ दीपक कुमार दाएं एवं प्रमोद कुमार, सीता सिन्हा, मधुलता, राधा मोहन पांडेय, धनपति पांडेय, दिलीप महतो, विश्वनाथ महतो, सुदामा प्रसाद महतो, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अजहर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मनोज शर्मा, तपन मंडल, राजेश मंडल, डॉ आरके शर्मा, सरफराज, अमरनाथ तिवारी, शिव बाबू पटेल, प्रशांत सिंह, रविकांत पांडेय, पापिया घोष, महेंद्र कुमार, किशोर कुणाल आदि का योगदान रहा. बीइइओ श्री पांडेय ने बताया कि विजेता दोनों टीमें अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें