Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नगर प्रबंधक अजमल हुसैन के नेतृत्व गुरुवार को फुसरो बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर प्रबंधक श्री हुसैन ने दुकानदारों को दुकान के आगे सड़क किनारे पेबर ब्लॉक से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेतवानी के बाद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नप प्रशासन अपने स्तर से दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण व वाहनों की पार्किंग से मार्ग संकीर्ण होने से जाम लगता है. फुसरो बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक बिछाया गया है ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने फुटपाथ से दुकानों को हटाने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें